डोभी. पुलिस पर हमला करनेवाला आरोपित डोभी निवासी सर्वेश लाल को डोभी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को डोभी में रामनवमी जुलूस को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इसमें पुलिस वाहन के चालक हवलदार नवीन कुमार जुलूस में तैनात अतिरिक्त पुलिस बल को लेने के लिए पुलिस वाहन को लेकर सोमवार की देर रात को डोभी मोड़ के समीप पुलिस वाहन खड़ा किया. उसी क्रम में दो व्यक्ति लोहा का रड लेकर पुलिस वाहन में घुस कर गाली-गलौज करते हुए मारने लगे. वाहन चालक हवलदार नवीन कुमार किसी तरह पुलिस वाहन लेकर शेरघाटी डीएसपी कार्यालय डोभी के पास पहुंचा. उसके बाद धरनास्थल पर पहुंचकर दोनों बदमाशों की जानकारी प्राप्त की. डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस वाहन चालक हवलदार नवीन कुमार के लिखित शिकायत पर प्राथमिक दर्ज करते हुए डोभी निवासी सर्वेश लाल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरा आरोपित टूटू सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है