गुरुआ. थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए चार दिनों के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि चार दिन पहले एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक युवक के विरुद्ध गुरुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. महिला ने अपने आवेदन में लिखा था कि रात करीब तीन बजे उक्त व्यक्ति ने उनके साथ दुष्कर्म किया. जब हो-हल्ला करने लगी, तो वह भाग गया. इसके बाद पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चौथे दिन आरोपित बिट्टु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जांच-पड़ताल कर बुधवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है