शेरघाटी.
शेरघाटी थाने की पुलिस ने मारपीट और छिनतई के आरोप में चेरकीडीह गांव निवासी रजनीश गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पीड़ित ने शिकायत की थी कि दरियापुर से लौटते समय रजनीश और उसके सहयोगियों ने मोटरसाइकिल और नकदी छीन ली तथा विरोध करने पर मारपीट भी की. घटना को लेकर नौ मई 2025 को केस दर्ज किया गया था. जांच के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. छिनी गयी मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गयी है. अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है