गया न्यूज : बालू खनन की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
प्रतिनिधि, डुमरिया.
बोधि बिगहा थाने की पुलिस की टीम पर हमला करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से वांछित आरोपित फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी राजू साव के पुत्र चंद्रशेखर साव उर्फ झामा के रूप में हुई है. इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने बताया कि बलिया गांव की पुलिस टीम पर हमला करने वाला एक वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने घर आया हुआ है. सूचना के आधार पर उसे घर से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2024 में नदी से बालू का अवैध खनन करने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. वहां ग्रामीणों के द्वारा पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया था. इसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए थे. इस घटना में चंद्रशेखर साव भी शामिल था. इसका कांड संख्या 48/24 दर्ज है. आरोपित से पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है