मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने व नौकरी लगने के बाद विवाह से इंकार करने के मामले में आरोपित दर्शन कुमार को पटना जिले के बाढ़ प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, युवक मानपुर के भुसुंडा इलाके का रहनेवाला है. उसके खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दी गयी थी. युवती का मेडिकल जांच व 164 का बयान भी दर्ज कराया गया था. युवक प्रखंड कार्यालय बाढ़ में कार्यरत है. उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है