गुरुआ. गुरुआ बाजार में बस स्टैंड के पीछे मछली बाजार में शुक्रवार को मुर्गा व्यवसायी विनोद रविदास की बाइक चोरी कर एक युवक फरार हो रहा था, तभी विनोद का ध्यान अपनी बाइक पर गया. इसके बाद उक्त युवक को तुरंत पकड़कर सबसे पहले जमकर पिटाई की. इसके बाद स्थानीय पुलिस को बुलाकर सौंप दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपित युवक ने अपना घर रफीगंज बताया. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है