गया. आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत के एक विशेष अभियान चलाया. बताया जाता है कि रेल मंत्रालय द्वारा महिला सुरक्षा को उच्च प्राथमिकता देते हुए अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक पवन कुमार, अविनाश कुमार और स्टाफ के द्वारा गया जंक्शन पर अभियान चलाया गया. इस दौरान गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों के आरक्षित महिला कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 19 लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर रेल अधिनियम के तहत विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए मुकदमा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है