गया जी. गर्मी की छुट्टियों और बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में अस्थायी रूप से एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित (एसी-टू) कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि दो जून से एक जुलाई तक राजधानी एक्सप्रेस की छह ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच जोड़े जायेंगे. उन्होंने बताया कि इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और जल्द ही इसका लाभ यात्रियों को मिलेगा. रेलवे की इस पहल का उद्देश्य गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिकतम सुविधा और भीड़ से राहत देना है.
इन राजधानी ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
दो जून से 30 जून तक गाड़ी संख्या 22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
तीन से एक जुलाई तक गाड़ी संख्या 22824 नयी दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेसएक जून से 29 जून तक गाड़ी संख्या 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
दो जून से 30 जून तक गाड़ी संख्या 22812 नयी दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेससात जून से 28 जून तक गाड़ी संख्या 20817 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
आठ जून से 29 जून तक गाड़ी संख्या 20818 नयी दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेसडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है