खिजरसराय.
गया अभियंत्रण महाविद्यालय में बीटेक में नामांकन के लिए प्रथम राउंड में छात्रों व अभिभावकों की भीड़ लगी हुई दिखी. प्रथम दिन देर शाम तक लगभग 150 छात्रों ने नामांकन प्रक्रिया में भाग लिया. प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने बताया कि बिहार के सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में आज से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुआ है, चूंकि संस्थान का नाम बिहार के अग्रिम कॉलेजों में है. विगत वर्षों में यहां के छात्रों के चयन अच्छे पैकेजों पर या यूपीएससी व बीपीएसी के माध्यम से हुआ है. छात्रों के अभिभावकों ने कहा कि इस संस्थान को बेहतर पढ़ाई के लिए जाना जाता है. नामांकन प्रक्रिया में संस्थान प्रबंधन द्वारा किसी तरह की कठिनाई न हो उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. नामांकन प्रभारी प्रो आशीष कुमार ने कहा कि प्रथम राउंड का नामांकन पांच जुलाई से सात जुलाई तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है