खिजरसराय. खिजरसराय थाना क्षेत्र के चिरैली बाजार स्थित इस्माइलपुर मोड़ पर शनिवार देर रात करीब एक बजे एक हाइवा और बस की टक्कर हो गयी. दोनों वाहन एक ही दिशा से आ रहे थे. टक्कर के बाद हाइवा अनियंत्रित होकर स्थानीय निवासी सुरेश पासवान के घर में घुस गया, जिससे घर का दो पिलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दुर्घटना में हाइवा का ड्राइवर घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खिजरसराय में भर्ती कराया गया है. वहीं, बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इस मामले में अभी तक थाने में किसी भी पक्ष द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है