Gaya Airport: गया एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. करीब चार साल के लंबे अंतराल के बाद एयर इंडिया 1 सितंबर 2025 से गया से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान सेवा पुनः शुरू करने जा रही है. इस फैसले से न सिर्फ हवाई यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी नया संबल मिलेगा.
कोरोना के बाद पहली बार फिर उड़ान
गौरतलब है कि वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के दौरान एयर इंडिया ने गया-दिल्ली रूट पर अपनी सेवा बंद कर दी थी. तब से अब तक केवल इंडिगो की उड़ान ही यात्रियों का सहारा थी, जिससे सीटों की कमी और किराए में बढ़ोतरी जैसी समस्याएं लगातार बनी हुई थीं. अब एयर इंडिया की वापसी से इन समस्याओं में कमी आने की उम्मीद है. यात्रियों को दो विकल्प मिलने से किराए में प्रतिस्पर्धा आएगी और यात्रा सुविधाजनक हो सकेगी.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पहल
गया के सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस सेवा को फिर से शुरू कराने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह जनता की सुविधा के लिए एक जरूरी कदम था. एयर इंडिया के अधिकारियों ने फरवरी में एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था, जिसके बाद सितंबर से सेवा बहाल करने का निर्णय लिया गया.
पर्यटक और कारोबारी वर्ग को मिलेगा फायदा
गया और विशेष रूप से बोधगया हर साल हजारों देशी-विदेशी पर्यटकों का स्वागत करता है. दिल्ली की सीधी उड़ान से न केवल उनके समय की बचत होगी, बल्कि यात्रा भी अधिक सहज होगी. इसके साथ ही दिल्ली में नौकरी, पढ़ाई और व्यापार के उद्देश्य से यात्रा करने वाले लोगों के लिए भी यह उड़ान बेहद फायदेमंद साबित होगी.
अन्य शहरों के लिए भी सीधी उड़ान की मांग
स्थानीय टूर ऑपरेटर और व्यवसायी लगातार यह मांग कर रहे हैं कि गया से मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे महानगरों के लिए भी सीधी उड़ान शुरू की जाए. इससे गया की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और क्षेत्र में पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.