बांकेबाजार. प्रखंड की गोइठा पंचायत अंतर्गत जूरी नावाडीह गांव में देवी मंडप वर्षगांठ महोत्सव के मौके पर आयोजित 24 घंटे का अखंड कीर्तन के बाद रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इस भंडारे में राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव रितु प्रिया चौधरी इस भंडारे में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया एवं आयोजन में शामिल सदस्यों को इसके लिए धन्यवाद दिया. इस संबंध में अखंड कीर्तन मंडली के अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि देवी मंडप निर्माण के वर्षगांठ पर अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया तथा रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इस मौके पर पंचायत के सैकड़ो लोग भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर संतोष कुमार, अनूप कुमार, सुकेश प्रसाद, अनिल कुमार, सचिन कुमार, दरोगा प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है