गया जी. गया जिले में भीषण गर्मी व लू की गंभीर स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के हित में डीएम ने सभी निजी विद्यालय व कोचिंग संस्थान 17 जून तक बंद करने का आदेश दिया हे. ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ निजी विद्यालय खुले हैं. इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त पत्र के आलोक में डीएम शशांक शुभंकर ने कई आदेश निर्गत किये हैं. जिसमें सभी निजी विद्यालय व कोचिंग संस्थान 16 व 17 जून को पूर्णत: बंद रहेंगे. सरकारी विद्यालयों में पूर्व घोषित ग्रीष्मावकाश 21 जून तक प्रभावी रहेगा. यह आदेश तात्कालिक प्रभाव से लागू होगा व इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि उपरोक्त आदेश की सूचना समस्त संबंधित शैक्षणिक संस्थानों को तत्काल प्रेषित कर अनुपालन सुनिश्चित करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है