गया जी. डाकघरों से जुड़े ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. डाक विभाग अपनी सेवाओं को और अधिक स्मार्ट, सुरक्षित और भविष्य-उन्मुख बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा तकनीकी बदलाव करने जा रहा है. इस बदलाव को आइटी 2.0 परियोजना के तहत लागू किया जा रहा है. इस प्रक्रिया के तहत दो अगस्त को गया डाक प्रमंडल के चयनित 490 डाकघरों में सार्वजनिक लेनदेन पूरी तरह बंद रहेगा. इसका कारण है डाटा को सुरक्षित रूप से नयी प्रणाली में माइग्रेट करना, साथ ही सिस्टम का सत्यापन व कॉन्फिगरेशन सुनिश्चित करना. चार अगस्त से डाकघरों में सेवाएं फिर से शुरू कर दी जायेंगी. डाक विभाग के उपडाक अधीक्षक किशोर कुमार ने जानकारी दी कि इस तकनीकी परिवर्तन के बाद ग्राहक घर बैठे विभिन्न सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे. नये सिस्टम की मुख्य विशेषताएं रियल टाइम डाटा प्रोसेसिंग, आसान ट्रैकिंग सुविधा, पारदर्शी लेनदेन, सुदृढ़ साइबर सुरक्षा तंत्र होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है