गया. गयाजी सेवा भारती की बैठक दशरथ मांझी छात्रावास के प्रांगण में हुई. बैठक में अध्यक्ष प्रमोद कुमार भदानी ने बताया कि गयाजी सेवा भारती विगत 36 वर्षों से समाज के वंचित, अभावग्रस्त व उपेक्षित परिवारों के बीच शिक्षा, स्वावलंबन के क्षेत्र में सेवा कार्य करते आ रही है. स्वास्थ्य आयाम में समिति द्वारा वर्ष में एक बार 36 स्थानों पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी होता रहा है जिसे और गति प्रदान करते हुए हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्लपक्ष के अवसर पर 30 मार्च को माड़नपुर में निःशुल्क एलोपैथिक व होमियोपैथी चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ होगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ राजाराम प्रसाद करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में राम बालक सिंह होमियोपैथी कॉलेज के निदेशक डॉ रवींद्र कुमार की उपस्थिति रहेगी. अन्य अतिथियों में डॉ पीके वर्मा, शिव कैलाश डालमिया, विजय कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है