मानपुर. बाबा खीरू रविदास धर्मशाला मानपुर में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती बहुत धूमधाम से मनायी गयी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जितेंद्र कुमार दास के द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माला अर्पण कर व उनकी जीवनी के बारे में सभी को बताया गया. इसमें उपस्थित कार्यकारिणी अध्यक्ष चंदन कुमार दास उर्फ बंटी दास, कोषाध्यक्ष कन्हैया कुमार उप कार्यकारिणी अध्यक्ष ओमप्रकाश दास, मीडिया प्रभारी सूरज कुमार, उपकोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, कार्यकारिणी सचिव शंकर दास, उप सचिव सुनील दास, ओमप्रकाश कुमार, प्रेम कुमार, विष्णु कुमार एवं मुहल्लेवासी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है