मानपुर. नगर निगम वार्ड संख्या 47 स्थित मानपुर सूर्य पोखरा के परिसर में वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र की आधारशिला रखी गयी. विधायक ने बताया कि राज्य सरकार के योजना विभाग जिला खनिज फाउंडेशन अंतर्गत पोषित योजना सूर्य पोखरा परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. इसका निर्माण 14 लाख 99 हजार से होगा. विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास का कार्य तेजी से हो रहा है. मौके पर उपस्थित भाजपा मानपुर नगर मंडल अध्यक्ष धनेश प्रसाद राय उर्फ बाला सिंह, प्रमोद चौधरी, छोटू कुशवाहा, मुन्ना पटवा, विजय कुमार, नगर निगम सशक्त स्थायी समिति सदस्य मनोज कुमार, कुंदन सिंह, साकेत संगम, कारू मांझी, दिलीप पान सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है