गया जी. व्यावसायी गोपाल खेमका की पटना में गोली मार कर हत्या कर दिये जाने की घटना पर पूरा व्यापारी समुदाय मर्माहत व आक्रोशित है. यह जानकारी सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विपेंद्र अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि 2018 में इनके पुत्र की भी अपराधियों द्वारा हत्या की गयी थी. चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने इस घटना के प्रति क्षोभ व्यक्त करते हुए बिहार सरकार व पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को सजा दिलायी जाये व व्यापारियों के बीच सुरक्षा का माहौल बनाया जाये. साथ ही मृतात्मा की शांति और परिवार को संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर डॉ कौशलेंद्र प्रताप,डॉ अनूप केडिया, महासचिव सुनील कुमार व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है