गया जी. ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आरपीएफ की टीम ने गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म के वेंडिंग स्टॉल के पास एक नाबालिग को रेस्क्यू किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक एमके अकेला व प्रधान आरक्षी संजय कुमार राय, बीएन शर्मा व राकेश कुमार सिंह सहित अन्य जवानों ने अभियान के दौरान एक बच्ची को अकेला देखा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे आरपीएफ पोस्ट पर लाया. वह फतेहपुर थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. नाबालिग बच्ची ने पुलिस को बताया कि घर पर बिना मां-बाप को बताये गया स्टेशन आ गयी. माता-पिता हमेशा डांटते-फटकारते रहते हैं. इसकी सूचना रेलवे चाइल्ड हेल्प को दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है