गया न्यूज : महर्षि परशुराम की मनायी जयंती
संवाददाता, गया.
डॉ विवेकानंद पथ गोल बगीचा स्थित भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा व कौटिल्य मंच के तत्वावधान में महर्षि परशुराम की जयंती मनायी गयी. इसमें मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विवेकानंद मिश्र ने कहा कि महर्षि परशुराम ने अपने पराक्रम व पुरुषार्थ से क्रूर निरंकुश अत्याचारियों का वध कर रामराज्य की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया था. शस्त्र और शास्त्र का उपयोग भारत के सनातन धर्म की रक्षा के लिए किया. स्वामी सुमन जी महाराज ने कहा कि महर्षि परशुराम के दर्शन के बिना शांति और मानव अधिकारों की संकल्पना बेईमानी है. कम्युनिस्ट पार्टी के कपिलदेव प्रसाद ने कहा कि आज के नेतागण यदि महर्षि परशुराम के लोक कल्याणकारी विचार दर्शन से प्रेरणा लेते, तो सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज को समझ पाते. मृदुला मिश्रा ने कहा कि समाज में महर्षि परशुराम को स्मरण करने का केवल एक बहाना है. श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में इनके अलावा राजीव नयन पांडेय, डॉ रवींद्र कुमार, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नेता प्रो गीता पासवान, अधिवक्ता जैनेंद्र पासवान, अमरनाथ पांडेय, राजद की प्रदेश नेत्री रूबी कुमारी, आचार्य पवन मिश्रा, दीपक पाठक, अधिवक्ता पूनम कुमारी, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के वरिष्ठ सदस्य डॉ अनूपनाथ तेतर्वे, डॉ दिनेश प्रसाद, डॉ ज्ञानेश भारद्वाज सहित कई अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है