खिजरसराय. अतरी विधानसभा के खिजरसराय प्रखंड की उचौली पंचायत स्थित शांतिनगर में 2025 फिर से नीतीश संकल्प कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता जदयू पंचायत अध्यक्ष अशोक कुशवाहा और संचालन अयोध्या पंडित ने किया. पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के 20 वर्षों के कार्यकाल को बिहार के विकास में ऐतिहासिक बताया और कहा कि उन्होंने बिहार को जंगलराज से निकालकर सुशासन, अमन-चैन और तरक्की की राह पर लाया. उन्होंने विपक्ष पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए 2025 में फिर से नीतीश कुमार को समर्थन देने की अपील की. कार्यक्रम में शोभा कुमारी, नंद प्रसाद दांगी, अशोक कुमार और विपुल कुमार समेत कई वक्ताओं ने भी विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है