कौआकोल.
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने को लेकर कौआकोल प्रखंड की सभी पंचायतों में सोमवार से विशेष शिविर लगाकर कार्य शुरू कर दिया गया है. बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड की सभी पंचायतों के जनवितरण दुकानों, वसुधा केंद्रों आदि स्थानों पर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड तीन दिनों तक बनाये जायेंगे. ताकि आयुष्मान कार्ड धारकों को हॉस्पिटल में निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त हो सकेगा. बीडीओ ने कार्ड की पात्रता रखने वाले लोगों से आवश्यक दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ शिविर में पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की. वहीं, दूसरी ओर दरावां पंचायत अंतर्गत ग्राम बरौन में जनवितरण दुकानदार उमेश प्रसाद के दुकान परिसर में पर्यवेक्षक सह स्वच्छता पर्यवेक्षक उपेंद्र कुमार की मौजूदगी में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर लगाया गया है. मौके पर आशा फैसिलेटर वीणा कुमारी, पुष्पा कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है