गया. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक व विद्यालय अध्यापक के अभ्यर्थियों तथा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा समक्षता परीक्षा (द्वितीय) में उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षक, जो दो चरण की काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहे हैं तथा जिनकी काउंसिलिंग अपूर्ण रही है, को भी काउंसिलिंग के लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 18 से 26 मार्च तक काउंसलिंग करायी गयी. गया जिलान्तर्गत काउंसिलिंग कराने वाले विद्यालय अध्यापक (ट्रे-3) व सक्षमता परीक्षा (द्वितीय) उत्तीर्ण शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र आठ अप्रैल 2025 को जिला निबंधन व परामर्श केंद्र (डीआरसीसी गया) में वितरित किया जायेगा. इसके तीन काउंटर की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है