25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्मपुर में पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी जख्मी

गया न्यूज : पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त, झगड़ा सुलझाने गयी थी पुलिस

गया न्यूज : पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त, झगड़ा सुलझाने गयी थी पुलिस

पुलिस पर हमला करने के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार

प्रतिनिधि,

डोभी.

डोभी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में झगड़ा सुलझने गयी 112 पुलिस टीम पर हमला कर एएसआइ अजय कुमार सिंह और महिला पुलिस सिपाही शीला कुमारी को घायल कर दिया. साथ में 112 वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार को धर्मपुर गांव में अजय ठाकुर व साहेब ठाकुर के घर में लड़की की शादी थी. रविवार को दोनों घर से देवी पूजन के लिए डीजे के साथ निकले लोगों के बीच विवाद होने लगा. वहां पर किसी तरह से विवाद को समाप्त किया गया. परंतु, रात होते-होते दोनों घर के लोगों के बीच फिर से झगड़ा होने लगा. दोनों घर में आये रिश्तेदार एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. किसी ने 112 को फोन किया. 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. वहां देखा कि कुछ लोग घायल हैं. घायलों को 112 की टीम अपनी गाड़ी में बैठकर अस्पताल पहुंचाने जा रही थी. इसी क्रम में कुछ लोगों ने कहा कि पुलिस को भी मारो और देखते ही देखते लोग ईंट व पत्थर चलाने लगे. इससे 112 टीम में मौजूद एएसआइ अजय कुमार व एक महिला सिपाही शीला कुमारी को चोट लगी. 112 वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसकी सूचना डोभी थाने को दी गयी. डोभी थाने के अधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. मौके से चार हमलावरों को गिरफ्तार किया गया. इनमें डोभी थाना क्षेत्र के गढ़ करमोनी निवासी अजय ठाकुर, फतेहपुर थाना क्षेत्र के सीतारामपुर निवासी संजीत कुमार, मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा दुबहल निवासी पंकज कुमार और झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के गेरुआ निवासी केदार ठाकुर शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel