बिहार को किया गौरवान्वित
संवाददाता, गया जी.
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 23 से 25 जून तक हरिद्वार में आयोजित तायक्वांडो प्रतियोगिता में गया जी के अतुल सोनी ने जूनियर बालक वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर गौरवान्वित किया है. डीपीएस स्कूल के 11वीं के छात्र अतुल सोनी ने अपने पिता अमित सोनी की प्रेरणा से तायक्वांडो की प्रैक्टिस शुरू की थी. इसके साथ पढ़ाई में भी समर्पित है. उन्होंने बताया कि इसी वर्ष 2025 में बिहार ताइक्वांडो फेडरेशन द्वारा मुंगेर में आयोजित राज्य स्तरीय तायक्वांडो मार्शल आर्ट में सिल्वर पदक हासिल किया था. वर्ष 2023 में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से आयोजित जिला स्तरीय तायक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के तहत आयोजित प्रतियोगिता में भी अतुल सोनी ने सिल्वर पदक पर कब्जा जमाया था. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी कई अन्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है