23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से ऑटो चालक की हुई मौत

Gaya News : जीबी रोड स्थित प्रयाग मिष्ठान भंडार के पास शनिवार तड़के करीब चार बजे बालू लदे ट्रैक्टर ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी.

गया जी. जीबी रोड स्थित प्रयाग मिष्ठान भंडार के पास शनिवार तड़के करीब चार बजे बालू लदे ट्रैक्टर ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो चालक 55 वर्षीय अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर नयी गोदाम मोड़ पर तैनात डायल 112 की पुलिस टीम और कोतवाली थाना की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जयप्रकाश नारायण अस्पताल ले गयी. हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान देवी स्थान गली, कोतवाली थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहनेवाले जगदीश प्रसाद के पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है. मगध मेडिकल थाना पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता से घायल की पहचान कर परिजनों को सूचित किया.

शहर में काल बनकर दौड़ रहे बालू लदे ट्रैक्टर

गया जी शहर की सड़कों पर बालू से लदे ट्रैक्टर मौत का खतरा बनकर घूम रहे हैं. सुबह-सुबह तेज रफ्तार और लापरवाही से चलने वाले ये ट्रैक्टर अकसर हादसों का कारण बनते हैं. चालक एक हाथ से स्टेयरिंग संभालते हुए, दूसरे हाथ में मोबाइल फोन लिये हुए तेज गति से चलते हैं, जिससे पुलिस भी इन्हें रोकने से कतराती नजर आती है. शनिवार की अहले सुबह हुए हादसे में भी इसी तरह के ट्रैक्टर ने एक निर्दोष ऑटो चालक की जान ले ली.

बाराचट्टी में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

बाराचट्टी. जीटी रोड काहुदाग पर हुए सड़क हादसे में हरैया गांव निवासी पैरो यादव की मौत हो गयी. सड़क पार करते समय एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel