पुलिस से की शिकायत
प्रतिनिधि, शेरघाटी.
शेरघाटी थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर टोला बेलाडीह से चोरों ने घर के सामने लगे ऑटो को गायब कर दिया. इस घटना को लेकर ऑटो मालिक अनीश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस से की गयी शिकायत में उसने कहा है कि अपने घर के पड़ोस में एक पेड़ के नीचे प्रतिदिन की तरह अपना ऑटो खड़ा किया था. जब सुबह में 4:00 बजे शौच आदि के लिए खेत की ओर जाने लगा, तो देखा अपनी जगह पर ऑटो नहीं खड़ा है. काफी खोजबीन करने के बाद जब कुछ पता नहीं चल सका, तो इसकी शिकायत पुलिस में की है. इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि ऑटो चोरी की शिकायत को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्जी कर छानबीन शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है