राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण
वरीय मुख्य संवाददाता, गया जी.
महिला आयोग शुरू से कारगर रहा है. मैं नौ जून को कार्यभार संभाली हूं और इसके बाद गया जी पहली बार आना हुआ है. महिला आयोग सख्त है. चाहे कितने भी रसूखदार क्यों न हों, वह गलत करने व दोषी पाये जाने पर दंडित होंगे. महिला आयोग सजग है. अपने दो दिवसीय गया जी दौरे पर पहुंची बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर अप्सरा मिश्रा ने ‘प्रभात खबर’ के साथ विशेष बातचीत में यह बातें कहीं. वह सोमवार को विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर समाहरणालय स्थित वन स्टॉप सेंटर पहुंची, जहां निरीक्षण कर कामकाज का जायजा लिया. वन स्टॉप सेंटर की प्रशासिका आरती कुमारी से उन्होंने कामकाज की जानकारी ली. इस दौरान प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में श्रीमति मिश्रा ने कहा कि जब तक सामने वाले के अंदर भय नहीं होगा, डर पैदा नहीं होगा, तब तक घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न की घटना होती रहेगी. उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर जितना सशक्त रहेगा, उतनी ही महिला उत्पीड़न की घटनाओं कम होंगी. वन स्टॉप सेंटर व सखी वन स्टॉप सेंटर को और सबल व मजबूत बनाया जायेगा. आने वाले दिनों में उनके अधिकार और बढ़ाये जायेंगे. इसके बाद केस कम आने लगेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महिलाएं जागरूक हुई हैं. अपने अधिकार को समझने लगीं हैं, इसी वजह से केस का ग्राफ भी बढ़ा है. पहले घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न व दहेज उत्पीड़न के मामले डरा-धमका कर घरों में ही दबा दिये जाते थे. अब जैसे-जैसे महिलाएं जागरूक हुई हैं, वह अधिकार को समझने लगी हैं. मामले निकलकर आने लगे हैं. अपनी बातें उन जगहों पर बताने लगी हैं, जहां से निदान निकलना है. अब वह अपनी व्यथा व दुखड़ा सुना पाती हैं.अभियान को बढ़ावा देने पर बल
उन्होंने कहा कि महिला आयोग घर तोड़ने का काम नहीं करता, प्रयास होता है कि दोनों पक्षों के समझा-बुझाकर मेल-मिलाप करा दिया जाये, ताकि घर बसा रहे. जब पानी सिर से ऊपर चला जाता है, तो कदम उठाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि रविवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य यहां आयी थीं. उन्होंने तेरे-मेरे सपने अभियान को बढ़ावा देने की बात कही. शादी से पहले काउंसेलिंग करनी है, ताकि रिश्ते में कड़वाहट न हो और दोनों के बीच जीवन पर्यंत अच्छे संबंध कायम रहे. इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य पिंकी कुशवाहा व श्यामा सिंह भी मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है