डुमरिया. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत नौ से 14 वर्ष की छात्राओं को दी जाने वाली निःशुल्क एचपीवी वैक्सीन को लेकर बुधवार को डुमरिया प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और राजकीय मध्य विद्यालय मैगरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया के चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार, बीएचएम सन्नी कुमार और यूनिसेफ के बीएमसी श्रवण कुमार ने स्कूल प्राचार्य, वार्डेन और छात्राओं के अभिभावकों के साथ टीकाकरण को लेकर संवाद किया और सहमति प्राप्त की. डॉ कुमार ने बताया कि एचपीवी वैक्सीन गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है और यह सुरक्षित एवं प्रभावी है. उन्होंने इसे बालिकाओं के भविष्य की रक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण कदम बताया. कस्तूरबा विद्यालय में आयोजित बैठक में प्राचार्य नरेंद्र त्रिपाठी, वार्डेन अनुराधा सिंह सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है