20 प्राइवेट व सभी सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से होता है इलाज
विशेष अभियान के तहत 28 मई तक बनाया जा रहा कार्ड
वरीय संवाददाता, गया जी.
जिले में 20 लाख लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें शुरू से अब तक 13 लाख लोगों का ही आयुष्मान कार्ड बन सका है. हालांकि, सभी सरकारी अस्पतालों में इसके लिए अलग से सेंटर खोल कर कर्मचारियों को लगाया गया है. जिले में तैनात आयुष्मान कार्यालय से अधिकारी व कर्मचारी की ढंग से मॉनीटरिंग नहीं हो पाती है. इसके चलते ही कार्ड बनाकर लाभ पहुंचाने में कोई खास तेजी नहीं अब तक लायी जा सकी है. देखा जाये, तो आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के साथ 20 प्राइवेट अस्पतालों को भी इनरोल्ड किया गया है. यहां पर मरीजों को इलाज की सुविधा दी जाती है. जिले में 26 से 28 मई तक कार्ड बनाने के लिए शहर से गांव तक शिविर लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. शिविर के पहले दिन सात हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. कोशिश की जा रही है कि शिविर में अधिक-से-अधिक लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है