पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजन वजीरगंज. आगामी दो अगस्त को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले नाई अधिकार महासम्मेलन में वजीरगंज प्रखंड से 500 से अधिक नंदवंशी चेतना मंच के सदस्य भाग लेंगे. इसको लेकर गुरुवार को मंच के प्रखंड अध्यक्ष मनोज नंदवंशी उर्फ विद्यासागर की अध्यक्षता में पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक हुई, जिसमें महासम्मेलन में भागीदारी की रणनीति बनायी गयी. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि सभी पंचायतों से प्रतिभागियों को सुरक्षित वाहन से पटना ले जाने की व्यवस्था की गयी है. सम्मेलन में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम में नाई समाज की राजनीतिक भागीदारी, हक और अधिकार पर चर्चा की जायेगी. बैठक में मंच के जिला उपाध्यक्ष मिथलेश नंदवंशी, अनिल नंदवंशी, पंचायत अध्यक्ष राजेश, धर्मेंद्र, मंटू व चुन्नू नंदवंशी सहित कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है