गया जी. जून माह का अनाज वितरण जन वितरण प्रणाली दुकानों से 21 मई से प्रारंभ हो गया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि मई में अनाज ले चुके लाभार्थी जून माह का भी अनाज उठा सकते हैं. जो लाभार्थी मई का अनाज नहीं ले सके हैं, वे मई और जून दोनों माह का अनाज एक साथ प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही जून माह में जुलाई का भी अनाज उठाया जा सकेगा. सभी आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पीडीएस दुकानों के बाहर सूचना पट्ट पर स्पष्ट जानकारी प्रदर्शित करें ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है