गया. रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए अलग-अलग सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, ताकि परेशानियों का सामना न करना पड़े. पहले मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को एलएचबी कोच से लैस किया गया, अब पैसेंजर ट्रेनों को भी एलएचबी कोच से लैस किया जायेगा. इसकी रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 53213 व 14 गया-पटना-गया पैसेंजर ट्रेन व गाड़ी संख्या 13243 व 44 भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को आधुनिक बोगियों से लैस करते हुए एलएचबी कोच लगाये जायेंगे. संभावना जतायी गयी है कि जुलाई से दोनों ट्रेनों का परिचालन एलएचबी कोच के साथ किया जाये. यहीं नहीं, ट्रेनों में बोगियों की संख्या भी बढ़ जायेगी. इससे रेलयात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है