22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: बेटा गया था महाकुंभ इधर पिता की कर दी हत्या, उजड़ गया परिवार, हिरासत में 7 लोग

Bihar Crime: गोनगा यादव गांव के उत्तर-पूर्व दिशा में गेहूं की फसल पटवन के लिए रविवार की शाम निकले थे. फसल पटवन मानपुर बाजार से निकले नाले के पानी से होना था. पड़ोस के लोग भी नाले के पानी से खेत पटवन कर रहे थे. खेत पटवन के दौरान विवाद हुआ और गले में पहने मफलर से ही गला घोट दिया गया. इससे गोनगा यादव की मौत हो गयी.

Bihar Crime: गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र की उसरी पंचायत के पंडा बिगहा गांव में रविवार की आधी रात में असामाजिक तत्वों ने गेहूं की फसल पटवन के लिए निकले 55 वर्षीय किसान की मफलर से गाला दबाकर हत्या कर दी. मामला सामने आने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस हरकत में आयी और आनन-फानन में हत्या की जांच में जुट गयी. पुलिस ने गांव के ही सात लोगों को हिरासत में लिया है. घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर पूछताछ जारी है. मृतक की पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडा बिगहा गांव के रहने वाले स्व केवल यादव के पुत्र 55 वर्षीय अवध किशोर यादव उर्फ गोनगा यादव के रूप में हुई.

17Gya 4 17022025 18 C181Pat1013163538
अवध किशोर यादव उर्फ गोनगा यादव

आधी रात में खोजने निकल गए परिजन

अवध किशोर यादव के घर नहीं लौटने पर आधी रात के बाद उसके परिवार वाले खोजने गये, तो देखा कि गेहूं के खेत में शव पड़ा है. इसके बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सोमवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है.

पिता की हत्या की सूचना पर पुत्र महाकुंभ से लौटा

मृतक अवध किशोर की तीन बेटियां और एक बेटा सोनू यादव है. सोनू कुछ साथियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गया था. उसे पिता की हत्या की जानकारी पाते ही कुंभ मेले से वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ा. घटना के बाद घर में चीख-पुकार मची हुई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष पवन कुमार और अपर थानाध्यक्ष धन्नू सिंह ने बताया कि गेहूं की फसल पटवन के दौरान अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. हत्या के मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. इस मामले पर भी जांच चल रही है.

इसे भी पढ़ें: पिकअप से छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब, गया पुलिस ने 428 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel