23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: खेत में पानी पटाने गए अधेड़ की गला घोंटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime: गया के बुनियादगंज में एक किसान की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है. मृतक अपनी गेंहू की फसल में पानी पटाने गया था. देर शाम जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. गेंहू के खेत में पड़ी मिली लाश. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Crime: गया के बुनियादगंज थानाक्षेत्र के पंडा बीघा गांव में रविवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गेहूं की फसल में पटवन (फसल में पानी देना) कर रहे एक अधेड़ किसान की मफलर से गला दबाकर हत्या कर दी गई. मामला सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और आनन फानन में मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने गांव के ही सात लोगों को हिरासत लिया है और सभी से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक की पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पंडा बीघा गांव के रहने वाले अवध किशोर यादव उर्फ गोनगा यादव के रूप में हुई है. 

गला घोंटकर कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार, मृतक रविवार की शाम अपने गेंहू की फसल में पानी पटाने निकला था. गेहूं में पटवन मानपुर बाजार से निकले नाला के पानी से होनी थी. पड़ोस के लोग भी नाला के पानी से खेत पटवन कर रहे थे. खेत पटवन के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ और दूसरे पक्ष ने गले में पहने मफलर से मृतक का गला घोंटकर हत्या कर दी. दूसरी तरफ देर रात तक किसान घर नहीं लौटा तो आधी रात के बाद उसके परिजन खोजबीन में जुट गए. इस दौरान गेहूं के खेत में शव पड़ा मिला. इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई और मामले की जांच में जुट गई. सोमवार की सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया. 

कुंभ स्नान करने गया था इकलौता बेटा

जानकारी के अनुसार, मृतक अवध किशोर की तीन बेटी और एक बेटा है . बेटे का नाम सोनू यादव बताया जा रहा है. सोनू कुछ साथियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान को गया हुआ था. इधर पिता की हत्या की जानकारी पाते ही कुंभ मेले से वापस लौट रहा है. 

थाना अध्यक्ष का बयान 

मामले को लेकर थाना अध्यक्ष पवन कुमार एवं अपर थाना अध्यक्ष धन्नू सिंह ने बताया कि खेत पटवन के दौरान अधेड़ व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या की वजह पुराना आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ALSO READ: Mahakumbh 2025: महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, 13 घायल, एक की मौत

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel