23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में आहर में डूबने से 3 बच्चों की मौत पर सीएम नीतीश मर्माहत, चार-चार लाख रुपये की राशि देने का किया ऐलान

Bihar News: बिहार के गयाजी जिले में 3 छात्रों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने चार-चार लाख रुपये की राशि देने का ऐलान किया. वहीं, दूसरी तरफ छात्रों की मौत पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

Bihar News: गयाजी जिले में आहर में डूबने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी. इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया था. वहीं, अब इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है. सीएम नीतीश ने शोक संवेदना व्यक्त की है तो वहीं, चार-चार लाख रुपये की राशि भी देने का ऐलान किया है. काजीचक गांव के इरशाद(13), दिलशाद(13) और फरिहाद(16) के रूप में मृतकों की पहचान हुई.

चार-चार लाख रुपये मिलेगा अनुदान

सीएम नीतीश की ओर से घटना को काफी दुखद बताया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

स्कूल से लौट रहे थे सभी छात्र

जानकारी के मुताबिक, सरकारी स्कूल में पढ़कर 6 किशोर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में आहर में सभी नहाने चले गए. सभी एकसाथ आहर में उतरे लेकिन तीन किशोरों को लगा कि, आगे गहराई अधिक है. वो वापस लौट गए लेकिन अन्य तीन साथी नहाने के धुन में आगे बढ़े और गहरे पानी में जाकर डूब गए.

पूरे इलाके में मचा हड़कंप

तीनों को डूबता देखकर उनके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बड़ी तादाद में ग्रामीण जुटे और बच्चों को खोजने में लगे. एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची. दो किशोरों के शवों को पानी से बाहर निकाला जा सका. काफी मशक्कत के बाद तीसरे की लाश भी बाहर निकाली जा सकी. एकसाथ तीन किशोरों की मौत के बाद हड़कंप मच गया.

Also Read: Bihar Cabinet: मेट्रो से पटना को मिलेगी तेज रफ्तार, पहले चरण का रास्ता साफ, नीतीश कैबिनेट में करोड़ों रुपये मंजूर

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel