25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हो जाएं सतर्क, बिहार के इस जिले में बिक रहा नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट

Bihar News: गया के बाजारों में नकली कॉस्मेटिक उत्पादों की बिक्री का बड़ा मामला सामने आया है. इन उत्पादों में शृंगार, स्किनकेयर और हेयरकेयर उत्पाद शामिल हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे उत्पादों से एलर्जी और गंभीर संक्रमण हो सकते हैं.

Bihar News: गया के बाजारों में नकली कॉस्मेटिक उत्पादों की बिक्री खुलेआम हो रही है. बड़ी दुकानों से लेकर गुमटियों तक, हर जगह विभिन्न शृंगार और सौंदर्य उत्पाद उपलब्ध हैं, लेकिन इनकी असली-नकली की जांच पर कोई सख्ती नहीं है. औषधि नियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी होने के बावजूद नकली उत्पादों की बिक्री पर रोक नहीं लग रही.

नकली उत्पादों में शृंगार का सामान प्रमुख

बाजार में नकली कॉस्मेटिक उत्पादों में विभिन्न प्रकार के क्रीम, पाउडर, रंगीन कॉस्मेटिक्स, मॉइस्चराइजर, क्लिंजर, शैंपू, कंडीशनर, हेयर कलर, साबुन और बबल बाथ शामिल हैं. लोग बताते हैं कि नामी कंपनियों के नाम पर नकली उत्पाद बेचे जाते हैं, जिनके नामों में मामूली बदलाव कर ग्राहकों को धोखा दिया जाता है.

स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं नकली उत्पाद

एएनएमएमसीएच के चर्म रोग विशेषज्ञों ने चेताया है कि नकली कॉस्मेटिक उत्पाद एलर्जी, त्वचा संक्रमण और अन्य गंभीर समस्याओं का कारण बन सकते हैं. इनमें हानिकारक रसायन होते हैं, जो किडनी, लीवर, एंडोक्राइन सिस्टम और प्रजनन अंगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि उपभोक्ताओं को प्राकृतिक और जैविक सामग्री वाले उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए.

लाइसेंस और जांच की प्रक्रिया पर सवाल

कॉस्मेटिक उत्पादों की बिक्री के लिए सेल लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती, जिससे इनकी जांच और निगरानी में मुश्किलें आती हैं. हालांकि, औषधि नियंत्रण विभाग को असली-नकली उत्पादों की जांच का अधिकार है. सैंपल की जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाती है.

ये भी पढ़े: बिहार के इस जिले में बनेगा हस्तशिल्प और व्यंजन का नया केंद्र, खादी मॉल में अर्बन हाट की शुरुआत

सतर्क रहें ग्राहक

उपभोक्ताओं को उत्पाद खरीदते समय निर्माता कंपनी का लाइसेंस नंबर अवश्य देखना चाहिए. यह नकली उत्पादों से बचने का एकमात्र तरीका है. नकली उत्पादों के इस्तेमाल से बचना न केवल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि बाजार में असली उत्पादों को बढ़ावा देने में भी मदद करता है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel