26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: मतदान व मतगणना के दिन गर्मी को लेकर खास तैयारी, गया डीएम ने सिविल सर्जन को दिये ये निर्देश

Bihar: बिहार में अंतिम चरण के मतदान व चार जून को मतगणना के दिन गर्मी को लेकर खास तैयारी की जा रही है. गया डीएम ने सिविल सर्जनों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये हैं.

Bihar: गया. वर्तमान समय में गया जिले का तापमान 46 डिग्री के आसपास रह रहा है. एक जून को अतरी विधानसभा क्षेत्र का मतदान निर्धारित है. गर्म हवा व लू से बचाव की तैयारी को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन ने समाहरणालय में सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह के साथ बैठक करते हुए कई अहम निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि जिले में पड़ने वाले सभी सरकारी हॉस्पिटल को चलंत रखे. सुबह 06 बजे से शाम को सात बजे तक दो पालियों में डॉक्टर, एएनएम, आशा, नर्स, पारामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर रखें. सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र व पीएचसी शत प्रतिशत खुला रहे, इसके लिए जिले से टीम भेजकर लगातार निगरानी करायें. इसके अलावा सभी पीएचसी में 4 जून तक अतिरिक्त एंबुलेंस की भी व्यवस्था रखें.

मेडिकल फैसिलिटी की कमी नहीं रहे

डीएम ने कहा कि गुरुवार को अतरी विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी मिलान होना है. 31 मई को पोलिंग पार्टी के साथ पुलिस बल को टैग करवाते हुए बूथों के लिए रवानगी करवायी जायेगी. इसके अलावा एक जून को मतदान होना है. मतदान के लिए 37 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. हर सेक्टर वार एक-एक एंबुलेंस सभी सुविधा के साथ टैग करें. इसके अलावा एक-एक आशा व एएनएम को भी टैग करें. उनके पास आइस पैक, ओआरएस, पैरासिटामोल दवा हर हाल में अपने साथ रखे, ताकि मतदान के दौरान किसी भी सेक्टर के अंदर बूथ में किसी मतदान कर्मी या मतदाता का गर्मी से तबीयत खराब लगे तो तुरंत उपचार किया जा सके. डीएम ने सुधा के पदाधिकारी से बात कर 30 मई व 31 मई को डिस्पैच सेंटर गया इंजीनियरिंग कॉलेज खिजरसराय में दो-दो सुधा का बड़ा टैंकर जिसमे चीलर( ठंडा) पानी उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

गया कॉलेज में दो वाटर टैंकर लगाने का निर्देश

चार जून को गया कॉलेज में होनेवाली मतगणना के अवसर पर भीषण गर्मी को देखते हुए पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सुधा डेयरी से बात कर चार जून को गया कॉलेज परिसर में दो वाटर टैंकर उपलब्ध रखने को कहा है. इसके अलावा गया कॉलेज कैंपस में एक रूम चिह्नित कर वहां बेड सहित मेडिकल टीम मौजूद रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. साथ ही ओआरएस, आइस पैक व पैरासिटामोल टेबलेट की पूरी व्यवस्था रखने को कहा है. गया कॉलेज में प्रथम उपचार की पूरी व्यवस्था रखने को कहा है. दो एंबुलेंस अंदर कैंपस में व एक एंबुलेंस गया कॉलेज के बाहर गेट पर व एक एंबुलेंस खेल परिसर में पूरी तैयारी के साथ रखने को कहा है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel