Bihar Train: गया रेलवे स्टेशन पर भीड़ को दखते हुए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि की गयी है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गया होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है, जिसमें गया से आनंद विहार को जाने वाली ट्रेन संख्या 02397 छह अप्रैल से 20 जून तक प्रत्येक रविवार को पूर्व निर्धारित समय से चलेगी. गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल का परिचालन सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को होगा.
सप्ताह में छह दिन चलेगी ये ट्रेनें
गाड़ी संख्या 03697 गया-दिल्ली स्पेशल 30 जून तक रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 03698 दिल्ली-गया स्पेशल अब एक जुलाई तक सोमवार छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलेगी. गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब धनबाद से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल जम्मूतवी से 20 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलेगी.
24 अप्रैल से चल सकती है सहरसा-नयी दिल्ली अमृत भारत ट्रेन
पूर्व से प्रस्तावित सहरसा से नयी दिल्ली अमृत भारत ट्रेन का परिचालन 24 अप्रैल से सहरसा -नयी दिल्ली के बीच हो सकता है. डिवीजन के निर्देश पर ट्रेन चलाने को लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है. सूत्र के मुताबिक इस ट्रेन में 11 सामान्य कोच, आठ स्लीपर कोच और एक पेंट्री कार कोच होगा. हालांकि इस संदर्भ में अधिकारिक घोषणा संभावना के तौर पर घोषित की गयी है. लेकिन सहरसा से अमृत भारत ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. डिवीजन के अधिकारियों के मुताबिक रैक के अनुसार ट्रेन का परिचालन होगा. अगर अधिक रैक मिलेगी तो अधिकारियों के मुताबिक सहरसा से नयी दिल्ली के बीच रोजाना ट्रेन का परिचालन हो सकता है. अगर एक रैक मिली तो साप्ताहिक ट्रेन होगी.
Also Read: Bihar Train: आज से चलेगी पाटलिपुत्र-बलिया मेमू ट्रेन, पटना जंक्शन से चलेगी थावे के लिए विशेष गाड़ी