शेरघाटी.
शेरघाटी पुलिस ने शहर के नयी बाजार इलाके से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल बरामद की है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि विकास कुमार ने करीब एक महीने पहले अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शुक्रवार को जब वह पेट्रोल पंप पर ईंधन लेने पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति उनकी ही बाइक में पेट्रोल डलवा रहा है. विकास ने तत्काल उस व्यक्ति से पूछताछ शुरू की, लेकिन वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सका. संदेह होने पर विकास ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस को आता देख वह व्यक्ति बाइक छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने होंडा शाइन बाइक को जब्त कर ली है. अब यह पता लगाया जा रहा है कि चोरी की बाइक को पेट्रोल पंप तक कौन लाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है