फोटो-गया-डोभी-01- घायल युवक. प्रतिनिधि,डोभी डोभी-चतरा मुख्य मार्ग पर डोभी थाना क्षेत्र के कैसापी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे टोटो में बाइक ने धक्का मार दिया. इसमें बाइक पर सवार तीनों लोग समेत टोटो चालक घायल हो गया. यह घटना शुक्रवार को घटी है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टोटो चालक सहित बाइक पर सवार तीनों नाबालिग घायलों को डोभी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस घटना में टोटो व बाइक क्षतिग्रस्त हो गये. घटना के संदर्भ में लोगो ने बताया कि बाइक पर सवार तीनों लोग केसापी से डोभी की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में डोभी की ओर से आ रहे टोटो में सामने से धक्का मार दिया. जिससे से बाइक पर सवार सभी डोभी निवासी 15 वर्षीय आदर्श कुमार, 14 वर्षीय रोहित कुमार व 13 वर्षीय गोलू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां इनकाे प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया को रेफर कर दिया गया. वहीं टोटो चालक अपना इलाज निजी चिकित्सक से करवा रहा है. घटना में शामिल दोनों वाहन को डोभी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है