गया. नगर प्रखंड कंडी गांव स्थित जय भीम क्लब में शनिवार को महान स्वतंत्रता सेनानी, संविधान सभा के सदस्य, पूर्व उप प्रधानमंत्री सहित कई विभागों के केंद्रीय मंत्री रहे बाबू जगजीवन राम की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. बाबू जगजीवन राम के चित्र पर माल्यार्पण के पाश्चात्य उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति 20 सूत्री सदस्य डॉ जितेंद्र कुमार ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ कुमार ने कहा कि देश की आजादी से लेकर, संविधान निर्माण, केंद्र सरकार के रेल, रक्षा, श्रम, कल्याण सहित कई विभागों के वर्षों तक मंत्री रहने वाले बाबू जगजीवन राम आजीवन देश तथा बिहार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित रहे. लोगों ने गया में बाबू जगजीवन राम की आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने की मांग राज्य सरकार व डीएम डॉ त्यागराजन से की है. कार्यक्रम में बृज कुमार दास, विपिन कुमार, चंद्रेश्वर भारती, सुखदेव दास, राजीव कुमार, संजय दास सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है