गया. वार्ड नंबर 37 स्थित बिसार तालाब के सौदर्यीकरण की मांग बहुत पहले से स्थानीय पार्षद व लोग कर रहे थे. इस काम के लिए पिछले दिनों स्थानीय पार्षद सारिका वर्मा मदद करने की अपील विधान पार्षद अफाक अहमद से की थी. मंगलवार को परिसदन में पार्षद ने विधान पार्षद सदस्य से मुलाकात कर इस बारे में बात की. विधान पार्षद ने बताया कि तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 2.63 करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिये गये हैं. पार्षद ने बताया कि तालाब की हालत इतनी खराब है कि यहां से गुजरने में भी ठीक नहीं लगता है. अंदर में खटाल चलाया जा रहा है. जमीन पर कब्जा करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने बताया कि तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए पिछले दिनों प्रभात खबर में समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. विधान पार्षद की इस पहल के लिए उनका धन्यवाद . इस मौके पर मोहम्मद मोख्तार, सुनिल बंबईया, राजेश कुमार व डॉ दिलीप यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है