मानपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मानपुर ग्रामीण उत्तरी मंडल ने रविवार को बूथ सशक्तीकरण पर समीक्षा बैठक की. मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 47 बूथ अध्यक्षों सहित कई पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए. गया पूर्वी के उपाध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने बूथों को संगठित व जनसेवा से प्रेरित बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बूथ सशक्तीकरण का मतलब मतदाता सूची की जांच के साथ हर मतदाता तक पहुंच बनाना और युवाओं को संगठन से जोड़ना है. बैठक में विधानसभा प्रभारी दीपक पांडे,जिला महामंत्री विनोद सिंह, नरेंद्र सिंह ,संजय सिंह ,विनोद सिंह, संतोष सिंह, बीरेंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है