गुरारू. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गुरारू चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जुलूस निकालकर आतंकवाद मुर्दाबाद के लगे नारे लगाया गये. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. इस दौरान भाजपा नेता सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. इस नृशंस घटना से पूरे देश में आक्रोश है. इसके विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता पंकज नारायण दीपक ने कहा कि ये पाकिस्तान के द्वारा एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है. इसे भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. इस मौके पर भाजपा के वरीय नेता डॉ लालजी यादव, सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी, पंकज नारायण दीपक, अनिरुद्ध दांगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजदेव प्रसाद राजू, सुमित कुमार, दिलीप चौरसिया समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है