23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकतंत्र व संविधान पर भाजपा के हमले का होगा विरोध

भाकपा माले का स्थापना दिवस मंगलवार को पार्टी जिला कार्यालय में मनाया गया. इस मौके पर पार्टी का झंडा फहराया गया व केंद्रीय कमेटी द्वारा जारी 22 अप्रैल के आह्वान का पाठ किया गया.

गया. भाकपा माले का स्थापना दिवस मंगलवार को पार्टी जिला कार्यालय में मनाया गया. इस मौके पर पार्टी का झंडा फहराया गया व केंद्रीय कमेटी द्वारा जारी 22 अप्रैल के आह्वान का पाठ किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि 22 अप्रैल को पार्टी की स्थापना की 56वीं सालगिरह व लेनिन के जन्म की 155वीं सालगिरह मना रहे हैं. एक बार फिर अपने सभी महान शहीदों और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देते हैं. साम्राज्यवाद की पराजय और समाजवाद की स्थापना के लेनिन के निर्णायक आह्वान को पूरा करने का दृढ़ संकल्प दोहराते हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज कैंपस व शैक्षणिक आज़ादी पर नये सिरे से हमले हो रहे हैं, ताकि असहमति व बहस की गुंजाइश को खत्म किया जा सके. कट्टरता, नफरत व अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा सके. लोकतंत्र की लड़ाई और ज्यादा एकता, ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ लड़ने की जरूरत है. एक क्रांतिकारी कम्युनिस्ट पार्टी होने के नाते हमें इस लड़ाई में अगली कतार में रहकर नेतृत्व करना होगा. कार्यक्रम में जिला कमेटी सदस्य तारिक अनवर, श्यामलाल प्रसाद, रीता वर्णवाल, रामचंद्र प्रसाद, रामानंद सिंह, मोलूकांत, शंभु राम, सिद्धनाथ सिंह, नवल किशोर यादव, वंदना प्रभा, अर्जुन सिंह, तेतरी देवी, मो. नेहालउद्दीन सहित कई अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel