गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव शुक्रवार को गया पूर्वी भाजपा कार्यालय रसलपुर में आयोजित बेलागंज विधानसभा के सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हम लोगों का यह सौभाग्य प्राप्त है कि हम उस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. जनसंघ और भाजपा ने अपने 74 साल हमने राजनीतिक सफर में नेशन फर्स्ट की नीति को सर्वोपरि स्थान दिया. अपने मूल सिद्धांतों को कभी छोड़ा नहीं बल्कि पूरा किया है. सत्ता में आने पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय यानी समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को ध्यान में रख कर भ्रष्टाचार रहित योजनाओं को संचालित किया. हमने सांप्रदायिक आधार पर वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कभी नहीं की, बल्कि संतुष्टीकरण की राजनीति की. यानी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास. राहुल गांधी की कांग्रेस और लालू यादव की राजनीति वंशवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण पर आधारित है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण और किसान कल्याण योजनाएं जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कहा कि जिनकी दादी ने देश में आपातकाल लगा कर संविधान को निरस्त कर दिया था उनका पोता पोती अपने पॉकेट में संविधान लेकर घूम रहे हैं और नाटक कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब की हर निशानी को पांच तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम किया. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 यानी उम्मीद को पास कर वक्फ संपत्तियों पर से भू माफियों को नकेल कसकर पसमांदा मुसलमान और महिलाओं के विकास का रास्ता खोला है. मोदी सरकार ने देश की राजनीति की दशा और दिशा बदल दी है. राहुल गांधी, लालू यादव की राजनीति है सिर्फ दलित, ओबीसी, इबीसी और मुसलमानों को डराना. सम्मेलन में विनोद सिंह, अशोक सिंह, मुकेश शर्मा, सरयू ठाकुर, मिथिलेश मांझी, नीमा देवी, मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह, राजेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष अमित पासवान, राहुल सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, दिलीप सिंह व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है