22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरेक बूथ पर भाजपा का स्थापना दिवस व आंबेडकर की जयंती मनेगी

भाजपा के जिला कार्यालय में शुक्रवार को भाजपा के पूर्वी गया जिलाध्यक्ष विजय कुमार मांझी के नेतृत्व में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान पर्षद सदस्य अनिल कुमार शर्मा शामिल हुए.

गया. गया-चाकंद रोड पर रसलपुर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में शुक्रवार को भाजपा के पूर्वी गया जिलाध्यक्ष विजय कुमार मांझी के नेतृत्व में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान पर्षद सदस्य अनिल कुमार शर्मा शामिल हुए. अगामी बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर हुई बैठक में पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए. वहीं पार्टी का स्थापना दिवस मनाने सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भी चर्चा हुई. एमएलसी अनिल शर्मा ने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी लग जायें. बूथ जीतो चुनाव जीतो स्लोगन के साथ सभी एकजुट होकर प्रयास करें. सफलता अवश्य मिलेगी. विजय कुमार मांझी ने कहा कि संगठन की मजूबती व बिहार में एनडीए व केंद्र में नरेंद्र माेदी सरकार की मजबूती के लिए जिले में दायित्वों को तत्परता से निर्वहन किया जोयगा. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने सभी मंडल अध्यक्ष को प्रोत्साहित किया गया. हरेक पंचायत और बूथ पर छह व सात अप्रैल को मनाने के लिए प्रेरित किया. वहीं 10 व 11 अप्रैल को गांव चलो अभियान व 14 अप्रैल को डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती हर बूथ पर मनाना है. कार्यक्रम में जिले के महामंत्री विनोद सिंह, अशोक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंहा, विकास कुमार, सुधांशु मिश्रा, प्रमोद चौधरी, बंदना शर्मा व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel