गया जी. डीडीयू से गया और धनबाद के बीच ट्रेनों की गति को 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए पिछले 15 दिनों से अलग-अलग समय पर मेगा ब्लॉक लेकर रेल ट्रैक पर सुधार कार्य किये जा रहे हैं. रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा पुराने स्लैब, स्लीपर और गार्डर को बदला जा रहा है. इसके साथ ही तकनीकी प्रणाली को भी आधुनिकीकृत किया जा रहा है, ताकि इस रेलखंड पर उच्च गति से ट्रेनों का सुचारु और सुरक्षित संचालन संभव हो सके. तीसरे दिन गया-डीडीयू रेलखंड के परैया स्टेशन और गया-धनबाद रेलखंड के मानपुर स्टेशन पर मेगा ब्लॉक लेकर कार्य किया गया. राहत की बात यह रही कि इस दौरान ट्रेनों के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि परैया और मानपुर स्टेशनों के बीच अतिरिक्त श्रमिकों की सहायता से युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. कार्य के दौरान स्लीपर, स्लैब और गार्डर को बदला जा रहा है ताकि आगामी समय में 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से ट्रेनें चलाई जा सकें. इधर गया जंक्शन पर प्रस्तावित मेगा ब्लॉक को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि अगली बार ब्लॉक लिया जायेगा, ताकि ट्रेनों के परिचालन पर न्यूनतम असर पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है