खिजरसराय.
प्रखंड मुख्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय बीएलओ व सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण और इवोल्यूशन प्रोग्राम गुरुवार को संपन्न हुआ.जिसमें अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार ने सभी बीएलओ सुपरवाइजर को चुनाव के नियमों से अवगत कराया और बताएं बताया कि आप 10 बीएलओ पर एक सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं, उनके कार्यों का आपको शत प्रतिशत जांच करनी है. हर घर मतदाता सूची के पर्यवेक्षण के दौरान 20 प्रतिशत घरों का आपके द्वारा सत्यापन किया जाना भी आवश्यक है. ताकि, इस मामले में किसी तरह की कोताही न हो. चुनाव से जुड़े नियमों और एक्ट के बारे में भी जानकारी दी गयी. इस मौके पर दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षक कौशलेंद्र कुमार कौशिक, प्रखंड विकास पदाधिकारी खिजरसराय कुमारी सुमन आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है